रामगढ़. पुलिस ने कॉपी राइट अधिनियम के तहत राहुल मोबाइल सेंटर के संचालक विश्राम पुत्र गंगाराम सालपुर थाना मालाखेड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रॉयल एयर कंपनी प्रतिनिधि रजनीश भारद्वाज के परिवाद पर पुलिस ने कस्बे की स्टेट बैंक शाखा के पास स्थित राहुल मोबाइल सेंटर पर छापामार की कार्रवाई की। शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने संचालक विश्राम को गिरफ्तार कर कम्प्यूटर, एक दर्जन मैमोरी कार्ड व पैन ड्राइव आदि को जब्त किया। पुलिस के अनुसार आरोपी कंपनी के गानों को अवैध रूप से डाउनलोड का कार्य करता था।